Mandla Drunk Teacher Video: 'थोड़ी सी जो पीली है...' नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचे गुरुजी, क्लास में फैलाई गंदगी - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। 'पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया'...सरकार की सोच को पलीता लगाते शिक्षक शराब के नशे में क्लास में ही पड़े हुए दिखाई दिए. मामला नैनपुर विकासखंड की प्राथमिक शाला माने गांव का है. जहां एक शिक्षक प्यारेलाल बैगा शराब के नशे में स्कूल पहुंचे एवं क्लास में पहुंचते ही जमीन पर गिर पड़े. बच्चों ने टीचर को इस प्रकार देखा तो सभी बच्चे डरकर क्लास से बाहर आ गए. टीचर इतने नशे में था कि उसे होश ही नहीं रहा और क्लास में ही गंदगी (पेंट में ही पेशाब) कर दी. तब बाकी टीचरों ने उन्हें क्लास से बाहर लाकर एक पेड़ के नीचे लेटा दिया. इस मामले को लेकर जब विकासखंड शिक्षा अधिकारी जागृति श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ''शिक्षक द्वारा की गई हरकत के विषय में जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया है और कलेक्टर से भी टीचर की हरकत की शिकायत की है.''