मंडला में 9 लाख का स्टॉप डैम चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट.. - मंडला 9 लाख का स्टॉप डैम चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18408219-thumbnail-16x9-indore.jpg)
मंडला। एक ओर शिवराज सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त है तो वहीं दूसरी ओर शहरों से लेकर छोटे-छोटे गांवों तक अधिकारी भ्रष्टाचार करने और अपने घर भरने में लगे हैं. ताजा मामला जिले के बिछिया विकास खंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दानीटोला का है, जहां 9 लाख से बनने वाले स्टॉप डैम में भ्रस्टाचार होने की शिकायत मिली है. जब इस मामले में जानकारी ग्राम पंचायत कार्यालय को दी गई, तो वहां सरपंच की जगह पति सरपंच कुर्सी पर बैठे मिले. इसके बाद सरपंच पति ने बताया कि "ये स्टॉप डैम 9 लाख का बन रहा है, जिसको ठेका हमने ठेकेदार को दिया है, वह 10% कमिसन ले रहा है." बाद में जब इस मामले की जानकारी जनपद सीईओ विनोद मरावी तक पहुंची तो उन्होंने कहा कि "आपके द्वारा ये मामला मेरे संज्ञान मे आया है. मैं देखता हूं."