ट्रक ने बाजार में 1 दर्जन वाहनों को रौंदा, गाड़ियों के परखच्चे उड़े, देखें हादसे का वीडियो - mandla road accident
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। नेशनल हाईवे 30 पर अनियंत्रित ट्रक ने 12 से अधिक वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. हादसा इतना भयावह था की लोगों को जान बचाने के लिए भागना पड़ा और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बिछिया मुख्य नगर के लोग आक्रोशित हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोड पर बैठ गए. चक्का जाम के चलते लगभग 5 किलोमीटर दूर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स हुंची. इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला, गजेंद्र सिंह कवर का कहना है कि, रोड काफी संकरा है जिसकी वजह से कई बार हादसे हो जाते हैं. इधर लोगों का कहना है कि स्थानीय विधायक से बाईपास रोड़ बनाने की मांग की जा रही है. इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा. लोगों का कहना है कि, मार्केट से भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. रास्ता संकीर्ण होने के कारण आए दिए दुर्घटनाएं होती रहती हैं.