Mandla Road Accident: ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर दुकानों में घुसा, कई छात्राएं घायल - मंडला न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 3, 2023, 10:10 AM IST
|Updated : Sep 3, 2023, 11:44 AM IST
मंडला। जिले के बम्हनीबंजर बस स्टैंड पर एक डोलोमाइट से भरे डंपर ने लगभग 12 साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में 4 स्कूली छात्रएं घायल हो गई. कुछ अन्य लोगों को भी चोट आने की जानकारी मिली है. जानकारी के अनुसार डंपर वाहन डोलोमाइट का परिवहन कर रहा था जो भवरताल खदान से डोलोमाइट लेकर चिरईडोंगरी रेलवे स्टेशन रेक पॉइंट के लिए निकला था. बम्हनीबंजर बस स्टैंड के पास वाहन अनियंत्रित हो गया. इसी दौरान विद्यालय की छुट्टी भी हुई थी. वाहन को अनियंत्रित देख अफरा-तफरी मच गई. छात्राएं साइकिल छोड़कर भागी, लेकिन एक छात्रा के ऊपर से डंपर निकल गया. जिसके पैर में चोट आई है. वहीं सड़क के किनारे 12 साइकिल पर डंपर चढ़ गया. हादसे में एक दो दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. घायल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद लोगों ने डंपर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.