सावरकर के बयान पर भड़की BJP, राहुल गांधी को कह दी ये बात.. - राहुल गांधी के खिलाफ इंदौर बीजेपी का प्रदर्शन

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 22, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में सोमवार को इंदौर में भाजपा ने 'मैं भी सावरकर अभियान' के तहत सावरकर का मुखौटा लगाकर उनकी प्रतिमा के समक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया(main bhi savarkar campaign in indore). इस दौरान भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'राहुल गांधी मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं, जिन्हें यह नहीं पता है कि वीर सावरकर का स्वतंत्रता आंदोलन में कितना महत्वपूर्ण योगदान है.' इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी इंदौर नगर इकाई के अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि, "इस देश की जनता के लिए वीर विनायक दामोदर दास सावरकर ने अपने प्राण का बलिदान दिया, लेकिन ऐसे स्वतंत्रता सेनानी के खिलाफ अशोभनीय बातें करना राहुल गांधी के मानसिक दिवालियापन की निशानी है. एक तरफ तो राहुल गांधी भारत जोड़ो की बात करते हैं, दूसरी तरफ स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करके दोहरा चरित्र दर्शा रहे हैं. इसके लिए राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.