बिछड़े शावक को लेने नहीं आई बाघिन, कान्हा टाइगर रिजर्व में किया गया शिफ्ट, देखें VIDEO - कान्हा टाइगर रिजर्व
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में एक 4 महीने का बाघ शावक अपनी मां से बिछड़ गया था, जिसे कान्हा टाइगर रिजर्व में सुरक्षित छोड़ा गया है. पेंच टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर ने बताया कि "बाघिन से बिछड़ा शावक पीटीआर में रुखड़ बफर जोन के अंतर्गत सखादेही गांव के झाडियों में मिला था, यही से शावक का रेस्क्यू किया गया था और उस क्षेत्र की निगरानी की जा रही थी जिससे बाघिन मिल सके. उम्मीद की जा रही थी कि बाघिन रात में शावक को लेने आएगी, लेकिन वह नहीं आई. बाघिन के 1-2 दिन पुराने फुट मार्क भी मिले थे, लेकिन बाघिन के नहीं आने पर अधिकारियों ने बाघ शावक को कान्हा टाइगर रिजर्व में शिफ्ट कर दिया.