खरगोन में कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - खरगोन में बेटे ने पथराव कर पिता की हत्या कर दी
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। जिले से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने पिता के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को गांव से खींचते हुए घर ले गया. घटनाक्रम देखकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इस घटना का वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया और इसे वायरल कर दिया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि 26 साल के दिनेश चावरे ने इस घटना को अंजाम दिया है.