खरगोन में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी की फिसली जुबान, कही बहुत बड़ी बात - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए दीपक जोशी की खरगोन में जबान फिसल गई. दरअसल उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा ने हनुमान के मुद्दे को उठाया था, लेकिन वहां की जनता ने भगवान हनुमान के राजनीतिकरण करने पर भाजपा को नकारा दिया है और कांग्रेस की जीत हुई. वहीं, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में होने वाले चुनावों में जनता बजरंग दल और हिन्दू संगठनों को मजा चखाएगी. इसके साथ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा में नैतिक मूल्य नहीं बचे हैं. अटल सरकार को एक वोट से गिरने की बात कहते हुए दीपक जोशी ने कहा कि उन्होंने नैतिक मूल्यों से समझौता नहीं किया. परन्तु हाल की सरकार ने जोड़-तोड़ की सरकार बनाई है. बता दें कि दीपक जोशी बचपन से ही आरएसएस और भाजपा कि विचार धारा में पले बढ़े हैं.