8 विभागों की संयुक्त टीम ने गेहूं ग्रेडिंग फैक्ट्री पर मारा छापा, शरबती के नाम पर बेचा जा रहा था लोकल गेहूं - Wheat grading factory raid in Khargone
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। जिले के ग्राम घुघरियाखेड़ी में बुधवार को कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में 8 विभागों की संयुक्त टीम ने एक गेहूं ग्रेडिंग फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की. जिसमें फर्म के गुप्ता बंधुओं की ओर से शरबती गेहूं के नाम पर लोकल गेहूं की पैकिंग की जा रही थी. साथ ही एक्सपायरी डेट की जैविक और रासायनिक दवाइयां भी मिली है. एसडीएम ओमनारायण सिंह ने बताया कि कलेक्टर को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी, जिसको लेकर कलेक्टर ने 8 विभागों की संयुक्त टीम बनाकर बुधवार को घुघड़ियाखेड़ी में कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि शरबती गेहूं के नाम पर पोकल गेहूं पैक कर मध्यप्रदेश और उसके बाहर भेजा का रहा था. साथ ही वहां से जैविक और रासायनिक दवाइयां भी मिली जो एक्सपायरी डेट की थी, जिसे जब्त कर लिया है.