चोरी के आरोप में पूछताछ के दौरान पिटाई, एक पक्ष के लोगों ने SP को सौंपा ज्ञापन - खरगोन के आदिवासियों ने एक व्यक्ति को पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। जिले के महेश्वर थाना क्षेत्र में चोरी का आरोप लगाते हुए संदिग्ध से पूछताछ के मामले में आदिवासी संगठनों द्वारा मारपीट हुई. इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है, जिसपर एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. इस दौरान मारपीट में घायल युवक को एंबुलेंस में लाकर एसपी ऑफिस में हंगामा किया. खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पत्रकारों को बताया कि, महेश्वर थाना क्षेत्र के केरिया खेड़ी ग्राम में चोरी के प्रकरण को लेकर पूछताछ के लिए लाए गए संदिग्ध के साथ कथित मारपीट की शिकायत मिली, जिसपर एसपी धर्मवीर सिंह ने राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच करा कर सात दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST