खंडवा में पुलिया लोकार्पण का बोर्ड लेकर कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीण, जानें पूरा मामला - culvert inauguration board in Khandwa
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। चुनावी वर्ष होने से जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए वादों को याद दिलवाने का एक अनोखा तरीका मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान देखने को मिला. यहां तीरंदाजपुर के ग्रामीण पुलिया निर्माण लोकार्पण का बोर्ड ही लेकर पहुंच गए थे. करीब 6 माह बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हो सका. बता दें इस पुलिया निर्माण का भूमिपूजन विधायक देवेंद्र वर्मा ने किया था. ग्रामीणों का कहना है कि विधायक वर्मा ने विकास रथ यात्रा निकाली थी. इस दौरान वे गांव आए थे. उन्होंने 2 फरवरी को पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया था, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ है. आज की स्थित में वहां लोकार्पण के बोर्ड के अलावा कुछ नहीं है. हम जब भी उनके पास जाते हैं तो कहा जाता है फाइल विभाग में अटकी है, ग्रामीणों ने कहा कि अगर ऐसी ही स्थिति रही तो हम इस बार चुनाव का बहिष्कार करेगें. किसानों का कहना है कि बारिश में खेतों तक जाने के लिए पुलिया एकमात्र सहारा है. लेकिन पुरानी पुलिया टूट जाने के बाद नई पुलिया बनाने के लिए भूमि पूजन किया था, लेकिन अभी तक इसका निर्माण नहीं हो पाया है.