Khandwa News: सर्पदंश के मरीज का जिला अस्पताल में तंत्र-मंत्र से इलाज, देखता रहा मेडकल स्टाफ - देखता रहा मेडकल स्टाफ
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। आधुनिकता के इस युग में अब भी लोग झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे हैं. अंधविश्वास से घिरी ये घटना जिला अस्पताल खंडवा की है. यहां सर्पदंश से आए व्यक्ति का उपचार डॉक्टर की बजाए तांत्रिक करता रहा. डॉक्टर और मौजूदा स्टाफ वहीं पास में खड़े होकर यह नजारा देखते रहा. इसी दौरान झाड़-फूंक का वीडिया बनते देखकर डॉक्टर उपचार में जुट गए. दरअसल, आदिवासी क्षेत्र खालवा के ग्राम मोहनिया भाम में जितेंद्र पिता संतोष को सांप ने काट लिया था. इसके बाद परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर आए. यहां कुछ देर बाद एक तांत्रिक भी आ गया. अस्पताल परिसर में इमरजेंसी रूम के सामने ही जितेंद्र को जमीन पर बैठाकर वह झाड़-फूंक करने लगा. कथित मंत्र बोलते हुए वह उसके कान में कुछ बोलकर फूंक मारता रहा. वहीं, तांत्रिक रामसिंह का कहना है कि वह सर्पदंश से पीड़ितों का उपचार करता है. कई लोगों की जान उसने बचाई है. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल का कहना है कि अंधविश्वास में पड़ने की बजाए लोग सांप व बिच्छू जैसे जीव के काटने पर उसे सीधे अस्पताल लेकर आएं.