खंडवा में पुलिस ने पिस्टल सप्लायर सहित 5 युवकों को किया गिरफ्तार, 5 पिस्टल भी बरामद - Mp News
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। शहर अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त का गढ़ बनता जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने पिस्टल सप्लायर सहित 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 5 पिस्टल और कारतूस जब्त किया है. इनमें से दो युवक जिले के भगवानपुरा थाना क्षेत्र के डाबला गांव के निवासी हैं. पुलिस अब पांचों से पूछताछ कर उनके साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. बता दें गुरुवार काे पदमनगर थाना प्रभारी अशोक सिंह को सूचना मिली थी कि देशी पिस्टल बेचने खरगोन क्षेत्र से दो युवक खंडवा आए हुए हैं. टीआई सिंह ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर 2 आरोपियों को पकड़ा. इसके बाद दोनों आरोपियों की निशानदेही पर अन्य 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से 5 पिस्टल बरामद की है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि करीब छह माह से जिले में खरगोन से लाकर पिस्टल बेच रहे थे. करीब 10 से 15 हजार रुपये में ये पिस्टल बेच रहे थे. इसमें जाकिर और कमल सप्लायर हैं और करण, नवनीत और आदर्श पिस्टल को बेचते थे.