नए साल पर खंडवा में दर्दनाक हादसा, कार और ट्रक में भिड़ंत, 1 की मौत 3 घायल - खंडवा में कार और ट्रक की टक्कर
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। खंडवा में नए साल के मौके पर भीषण सड़क हादसा हो गया. एक कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. घटना इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भोजाखेड़ी और देशगांव के बीच हुई है. पूरा परिवार ऑल्टो कार में सवार था. सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक इंदौर की तरफ जा रहा था. भोजाखेड़ी के आगे चढ़ाव पर आमने-सामने भिंड़त हुई(car and truck collided in Khandwa). कार में सवार भोगावां निवासी मंशाराम पाल रिटायर्ड पोस्टमैन की मौत हो गई. वहीं, ओंकारेश्वर निवासी डॉ. किशोर पिता बलीराम महाजन (50), उनकी बहन प्रमिला बाई और मां रूक्मिणीबाई घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST