Katni Road Accident: कटनी में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंदा, 3 की मौत, 24 से ज्यादा यात्री घायल - कटनी एक्सीडेंट में 3 की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 25, 2023, 4:45 PM IST
कटनी। जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र स्थित दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. शुक्रवार सुबह स्लीमनाबाद स्थित सलैया फाटक स्थित से पहले बाइक सवार युवकों को बचाने के चक्कर में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमे सवार करीब 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. वहीं बाइक सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सुनते ही आसपास लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बस में सवार सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां उनका इलाज जारी है. एसडीओपी अखिलेश गौर के बताया कि "घटना में ढीमरखेड़ा थाने में पदस्थ सिपाही जगन्नाथ सिंह का हाथ कटने की खबर सामने आ रही है. वहीं करीब 24 से ज्यादा यात्री दुर्घटना में घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है."