मन की बात से प्रभावित मान्या ने टीबी रोगियों के लिए तोड़ा गुल्लक, अब निक्षय मित्र बन करेगी सेवा
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर कटनी जिले की बच्ची ने निक्षय मित्र बनकर टीबी उन्मूलन अभियान से जुड़ने का निर्णय लिया. इसके लिए मासूम ने अपना पैसों से भरा गुल्लक कलेक्टर अवि प्रसाद को सौंप दिया. दरअसल हाल फिलहाल में मन की बात के 102वें एपिसोड को सुनकर और मीडिया में चली खबरों से कैमोर की मान्या मेंदीरत्ता प्रभावित हुई. उन्होंने टीबी उन्मूलन रोगियों के लिए चल रहे अभियान में शामिल होने का फैसला लिया है. कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि "कैमोर की बच्ची ने अपने गुल्लक के पैसों को टीबी रोगियों के लिए भेंट किए है. जिसके बाद हम लोगों ने उसे निक्षय मित्र भी बनाया है. मान्या मेंदीरत्ता केवल 12 साल की आयु में अपने अनूठे जनहितैषी संकल्प को लेकर जिला रेडक्रॉस समिति की आजीवन सदस्य बनने का गौरव हासिल किया है. बेटी मान्या ने एक टीबी रोगी को लगातार 6 महीने तक पौष्टिक आहार देने के लिए 42सौ की राशि रेडक्रॉस का प्रदान की है.