माला मौसी की नॉन स्टॉप गाली, वीडियो वायरल होने के बाद जिले के सचिवों में आक्रोश - Katni Mala Mausi abused secretary
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। रीठी तहसील क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य माला मौसी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. माला मौसी ग्राम पंचायत कैना में तालाब गहरीकरण का निरीक्षण करने पहुंची थी. इस दौरान माला मौसी ने मजदूरों से मजदूरी के बारे में पूछा. श्रमिकों को कम मजदूरी मिलने से माला मौसी आक्रोशित हो गईं. आक्रोश में आकर सचिव को गंदी गंदी गालियां देना शुरु कर दीं. इतना ही नहीं माला मौसी ने सचिव को नंगा करके पिटाई करने की बात कह डालीं. खास बात यह है कि माला मौसी ने खुद वीडियो अपने किसी साथी से बनवाया जो वायरल हो गया. सचिव ने बताया कि, माला मौसी के द्वारा बोले गए अपशब्द से जिले के सचिवों में आक्रोश है. इसको लेकर सचिवों ने थाना और सीईओ से कार्रवाई की मांग की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST