Katni Fire News: जिला अस्पताल के जनरेटर में लगी भीषण आग, वक्त रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा टला - कटनी लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। जिला अस्पताल में रखे एक बड़े जनरेटर में अचानक आग लग गई. जनरेटर से आग की लपटे निकलते देखकर वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद अग्निशमक दल के कर्मचारियों ने तत्काल मोर्चा संभाल लिया. फायर इंचार्ज शैलेंद्र कुमार दुबे ने बताया ''जैसे हो सूचना मिली तो उन्होंने अपनी फायर टीम को तुरंत ही जिला अस्पताल भेजा और खुद भी घटना स्थल पर पहुंच गए. जनरेटर में लगी आग पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया. गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व जिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी, जिससे अस्पताल में काफी नुकसान हुआ था पर किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई थी. जनरेटर में लगी आग की सूचना जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा नहीं दी गई और न ही अस्पताल का कोई भी कर्मचारी यहां मौजूद दिखा. जिससे कर्मचारियों की लापरवाही उजागर होती है.