Katni Crime News: नदी किनारे मिला गुमशुदा मासूम बच्चे का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - कटनी में लापता बच्चे का शव नदी किनारे मिला
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। कोतवाली क्षेत्र में एक मासूम का शव शुक्रवार की शाम नदी के गाटरघाट किनारे मिला, इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, वहीं लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकेर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बता दें कि शव की पहचान 8 वर्षीय फैजान के नाम से हुई है, जो बावली टोला का रहने वाला था. गुरुवार को ही बच्चे के परिवार वालों ने उसके गुमशदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. फैजान के बॉडी पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिसके आधार पर परिजनों ने अपहरण और हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.