Jyotiraditya Scindia in Gwalior: बैटिंग सिर्फ फ्रंटपुट पर ही होती है...जानिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐसा क्यों कहा...
🎬 Watch Now: Feature Video
MP Assembly Election 2023: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि "सियासत में कोई पीछे नहीं जाता. जैसे क्रिकेट में बैटिंग सिर्फ फ्रंटपुट पर ही होती है". उन्होंने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी में संगठन द्वारा किसी भी कार्यकर्ता को जो निर्देश दिया जाता है उसका पालन करना उसका कर्तव्य ही नहीं, अपितु उसका धर्म भी है. इसके साथ ही राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की विदाई अब जनता ही तय करेगी. डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. ग्वालियर में शनिवार को 80 करोड़ रुपए की लागत से अलग-अलग विकास कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास हुआ.