शिवराज सरकार पर जयवर्धन का तंज, देश और धर्म नहीं बीजेपी के विधायक खतरे में - जयवर्धन सिंह का बीजेपी पर निशाना
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। जिले की लटेरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम दानवास पहुंचे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया और उनके कठपुतलों ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है. जनता ने भरोसा करके जो वोट कांग्रेस को दिए थे. वब वोट खरीदे गए हैं. जबकि वे वोट कांग्रेस के थे. जयवर्धन सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में किसान परेशान, अधिकारी, कर्मचारी और आमजन परेशान हैं. वहीं जयवर्धन सिंह ने लटेरी सिरोंज के विधायक उमाकांत शर्मा पर हमला बोलते हुए कहा कि वे सिरोंज विधायक हैं और प्रदेश में भी उनकी ही सरकार है फिर भी बीजेपी के विधायक सुरक्षित नहीं हैं. अपनी जान का खतरा बता रहे हैं. जब प्रदेश सरकार अपने विधायक को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती तो आमजन की क्या सुरक्षा करेगी. जबकि प्रदेश में सारे मंत्री अधिकारी उनके हैं, फिर उनकी जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि न हमारा देश और न हमारा धर्म खतरे में हैं, खतरे में अगर कोई है तो वह भाजपा के विधायक खतरे में हैं. पूर्व मंत्री ने कहा प्रदेश में हमारी सरकार होती तो हम अपने विधायक ही नहीं पूर्व मंत्री, पूर्व विधायकों को भी संरक्षण प्रदान करते.