चलती ट्रेन में TC पर हमला, जनरल क्लास की टिकट पर स्लीपर में बैठने की जिद में यात्रियों ने की मारपीट - हावड़ा मुंबई मेल में टिकट की मांग को लेकर विवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। रेलवे के एक टीटी के साथ चलती ट्रेन में मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित TC ने मारपीट करने वालों के खिलाफ जबलपुर GRP में शिकायत दर्ज कराई है. घटना हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन की है, जिसके स्लीपर कोच में टिकट कलेक्टर विनय कुमार रजक यात्रियों की टिकट चेक कर रहे थे. ट्रेन जब कटनी स्टेशन से निकल कर जबलपुर की ओर बढ़ी तभी टीसी विनय रजक टिकट चेक करते हुए ट्रेन के स्लीपर कोच S-5 में पहुंचे. यहां उन्हें 2 लोग लालजी पटेल और सुमित पटेल जनरल टिकट पर स्लीपर कोच में सफर करते मिले. इसपर विनय रजक ने दोनों यात्रियों से स्लीपर कोच डिपार्टमेंट की रसीद कटवाने के लिए कहा, जिस पर दोनों यात्री भड़क उठे और टीसी की पिटाई करने लगे. टीसी के साथ मारपीट होते देख दूसरे अन्य टीटी ने यात्रियों के साथ मिलकर बीच बचाव किया और टीसी विनय को बचाया. ट्रेन के जबलपुर पहुंचते ही पीड़ित टीटी ने इसकी शिकायत जीआरपी को की लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए थे. हालांकि GRP ने मारपीट करने वाले 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.