Jabalpur Flyover प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का निर्माण लोगों के लिए बना मुसीबतों का सबब, आखिर क्या है वजह

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 30, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में बन रहे प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का निर्माण लोगों के लिए मुसीबतों का सबब बन गया है. निर्माण के चलते नगर निगम की पाइप लाइनें आये दिन क्षतिग्रस्त हो रही हैं. पिछले दिनों रानीताल इलाके में फ्लाईओवर निर्माण के काम में लगी कंपनी के काम के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई इसके बाद ठेकेदारों ने पाइप लाइन में सुधार कार्य करने के बजाय उसमें रबर और पॉलिथीन लपेटकर उसे ढक दिया. ठेकेदार की इस करतूत को क्षेत्र के एक नागरिक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू को भेज दिया. जनहित के कामों में इस तरह की लापरवाही का खुलासा होते ही महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू (Mayor Jagat Bahadur Singh Annu) तत्काल मौके पर पहुंचे और जल विभाग और फ्लाई ओवर का काम करा रहे लोक निर्माण के अधिकारियों को मौके पर तलब किया. काफी देर तक क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को खोदकर बाहर निकालने की कार्रवाई चलती रही, इस दौरान महापौर ने साफ तौर पर कहा है कि फ्लाईओवर का निर्माण करने वाली एनसीसी कंपनी ने अपने कामों को छोटे ठेकेदारों को सबलेट किया है जिसके चलते फ्लाईओवर का निर्माण गुणवत्ता के साथ नहीं हो पा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.