Jabalpur News: बरगी बांध के पांच गेट खोले,विहंगम दृश्य देखने के लिए लोग उमड़े
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर व मंडला सहित आसपास के जिलों में हो रही लगातार वर्षा से बरगी बांध का जलस्तर बढ़ रहा है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुये रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना प्रशासन ने बरगी बांध के गेट खोलने का निर्णय लिया. इसके चलते बरगी बांध के गेट 80 सेंटीमीटर खोले गए हैं. फिलहाल 5 गेट खोले गए. गेट खोलने की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो मौके पर सैलानियों का तांता लग गया. दूर-दूर से बरगी डैम के विहंगम दृश्य को देखने के लिए लोग पहुंचे. वहीं परियोजना प्रशासन की ओर से निचले सभी घाटों पर सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. डैम से पानी छोड़े जाने पर निचले घाटों ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट, भेड़ाघाट, सहित नरसिंगपुर नर्मदापुरम में नर्मदा के पानी का जलस्तर 20 से 25 फीट बढ़ जाएगा, जिससे सभी प्रमुख घाट डूब जाएंगे. रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बायां बांध संभाग के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि बरगी जलाशय के 14 हजार 556 वर्ग किलोमीटर के जलग्रहण क्षेत्र में विगत चार दिनों में 42.38 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. इससे इसका जल स्तर 417.95 मीटर तक पहुंच गया है. बांध के ऑपरेशनल मैन्युल के मुताबिक इसका जलस्तर 31 जुलाई तक 417.50 मीटर रखा जाना निर्धारित है.