Jabalpur टैंकर और ट्रक में भीषण भिड़ंत, घायल ड्राइवर तड़पते रहे, लोगों में डीजल लूटने की होड़ - घायल ड्राइवर तड़पते रहे
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। जिले के बरेला बायपास के समीप शुक्रवार देर रात ट्रक और डीजल से भरे टैंकर के बीच भिड़ंत हुई. दोनों वाहनों की भिड़ंत के बाद बीच सड़क पर डीजल का टैंकर पलट गया. हादसे में दोनों ही वाहनों के ड्राइवर वाहनों में ही फंसे रहे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. इस दौरान डीजल के टैंकर से डीजल लूटने के लिए लोगों में ऐसी होड़ मची कि उन्होंने अपनी जान की भी परवाह नहीं की. इस दौरान समाज का एक अमानवीय चेहरा भी सामने आया. वाहनों में फंसे ड्राइवरों को सुरक्षित बाहर निकालने के बजाय लोग डीजल की लूट में लगे रहे. डीएसपी अपूर्वा किलेदार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों की मदद से दोनों वाहनों में फंसे ड्राइवरों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए रवाना किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST