जबलपुर में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का प्रयास, पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाने का प्रयास किया गया. उससे पहले ही पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार, जबलपुर जिला कलेक्टर के सामने आज रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाने का प्रयास किया गया. जिसमें करीब 1 दर्जन से ज्यादा कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस थाने ले जाया गया. यहां सभी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाधिवक्ता कार्यालय के नवीन भवन एवं प्रबुद्ध जन संवाद को संबोधित करने के लिए जबलपुर पहुंचे थे. उसी समय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का प्रयास किया.