Jabalpur Fetus Found जबलपुर में इंसानियत शर्मसार, नाली में 8 माह का भ्रूण मिलने से मचा हड़कंप [VIDEO] - जबलपुर में मिला भ्रूण
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है. तालाब के किनारे नाली में भ्रूण [fetus found from drain in Jabalpur] मिलने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश कौरव ने बताया कि नाली में करीब 7 से 8 माह का भ्रूण पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की बच्चा किसका है और किसने इसे नाली में फेंका है. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की लेकिन कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी, क्षेत्र में सीसीटीवी भी नहीं है जिसके चलते आरोपियों का सुराग नहीं लग सका. पुलिस की एक टीम क्षेत्र की आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं से उनके रिकॉर्ड के मुताबिक प्रेग्नेंट होने वाली महिलाओं के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST