शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपये के साथ 3 सट्टेबाज गिरफ्तार - Action against IPL betting in Shivpuri
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। शिवपुरी में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. बदरवास पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहे तीन युवकों को पकड़ा है. उनसे 3 एंड्राइड मोबाइल सहित 20 हजार रुपए बरामद किए हैं. बदरवास थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बदरवास थाना क्षेत्र के लिटिल फ्लावर स्कूल के पास कुछ लोग मोबाइल के जरिए आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहे हैं. टीआई ने एक टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर भेजी, जहां से तीन युवकों को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन के बीच क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते हुए पकड़ा. जब उनसे अपना नाम पूछा गया तो तीनों ने निक्की उर्फ नितिन गुप्ता, सौरव यादव, गोलू उर्फ गौरव राठौर बताया है.