Indore Crime News: पत्नी से अप्राकृतिक कृत्य और मारपीट करता था पति, पुलिस ने किया केस दर्ज - Case filed against husband in Indore
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. जानकारी के अनुसार, महिला ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उसकी शादी इंदौर में रहने वाले व्यक्ति से हुई थी. लेकिन पति शराब के नशे का आदी है और वह आए दिन मारपीट के साथ अप्राकृतिक कृत्य भी करता है. एसीपी राजीव भदौरिया ने बताया कि ''एरोड्रम थाना क्षेत्र के द्वारकाधीश कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि शराब के नशे में पति उसे पीटता है. वह उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता है और शराब के नशे में अन्य गलत कार्य करने को भी कहता है. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि सास-ससुर उसे दहेज के लिए लगातार परेशान करते कर रहे हैं.'' पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति और सास-ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.