इंदौर में ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - इंदौर सड़क हादसे में युवक की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार विशाल कुशवाह विजयनगर क्षेत्र स्थित एक क्लब में नौकरी करता था और देर रात अपने घर की ओर लौट रहा था लेकिन जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. जब परिजन हीरानगर थाने पहुंचे तो यहां पर उसके एक्सीडेंट की जानकारी लगी. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.