Indore Road Accident मृत नमकीन कारोबारी को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि - मृत नमकीन कारोबारी को दी श्रद्धांजलि
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सड़क हादसे में नमकीन कारोबारी व उसके भतीजे की मौत हो गई. रविवार शाम को शहरवासियों ने रीगल चौराहे पर कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई. बीते दिनों नमकीन कारोबारी अपने भतीजे को चॉकलेट दिलाने के लिए जा रहे थे कि इसी दौरान स्टील कारोबारी अजीत लालवानी ने कार से दोनों को टक्कर मारी थी. नमकीन कारोबारी और उनके भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी स्टील कारोबारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. श्रद्धांजलि दे रहे लोगों ने कहा कि इंदौर पुलिस को बेलगाम ट्रैफिक को लेकर सख्ती करनी चाहिए.