होली खाकी वाली...पुलिसकर्मियों ने खूब उड़ाया अबीर-गुलाल, डीजे पर थिरके अधिकारी - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। बुधवार को देशभर में होली का महापर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया (Police Celebrated holi in Indore). होली के दिन किसी तरह की कोई अप्रिय स्थिति ना घटित हो जाए इसके लिए पूरे देश भर में पुलिस सड़कों पर तैनात थी. पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में मोर्चा संभाला हुआ था. अतः होली के दूसरे दिन इंदौर के डीआरपी लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए होली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की. इस मौके पर-एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी साथ ही जमकर नाच गाना भी चला. वरिष्ठ अधिकारियों ने भी होली के अलग-अलग गीतों पर प्रस्तुतियां दीं.