Indore News: मंदिर तोड़े जाने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया हंगामा, प्रशासन को दी ये चेतावनी - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने देर रात मधुमिलन चौराहे पर इकट्ठा होकर जमकर हंगामा किया और जिला व निगम प्रशासन को सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया. विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि "हिंदू धर्म स्थलों के साथ हो रहे भेदभाव पूर्ण रवैये को बंद करें. अन्यथा बजरंग दल साधु-संतों और सर्व हिन्दू समाज के साथ इंदौर की हर अवैध मस्जिद मजारों को सड़कों से हटाएगा." वहीं जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासन को लगी तो बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल और समझाइश दी कि जल्द ही जो भी अवैध निर्माण हैं उन्हें तोड़ा जाएगा. विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री राजेश बिंजवे ने कहा कि- "प्रशासन हिंदुओं के धार्मिक स्थलों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहा है." वहीं अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाइश दी है कि जल्द ही अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी.