इंदौर में हेलमेट को लेकर जागरूक करते बच्चा का VIDEO VIRAL, पिता को क्या दी नसीहत
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। इंदौर पुलिस वाहन चालकों को हेलमेट को लेकर जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरह से अभियान चला रही है. इसी के चलते ट्रैफिक पुलिस के डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर आरक्षक रणजीत जागरूकता अभियान के तहत एक स्कूल गए तो वहां पर एक छोटा बच्चा उन्हें मिला. इस दौरान छोटे बच्चे ने हेलमेट को लेकर डांस कॉप रणजीत से बात की तो वहीं उसने कैमरे के सामने यह भी कहा कि पापा यदि आप हेलमेट पहनोंगे तो मैं डांसिंग कॉप रणजीत का दोस्त बन जाऊंगा. यदि आप हेलमेट नहीं पहनेंगे तो अंकल मुझसे दोस्ती नहीं करेंगे. फिलहाल बच्चे ने अपने पिता को हेलमेट को लेकर जिस तरह से नसीहत दी. वह जमकर सुर्खियों में बनी हुई है. बच्चे ने जिस तरह से हेलमेट को लेकर बात की वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रणजीत भी इस दौरान बच्चे से काफी अच्छे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. जिस तरह से एक छोटे बच्चे ने हेलमेट को लेकर जागरूक किया है. उस की दुहाई देते हुए आरक्षक रणजीत का कहना है कि "जिस तरह से छोटा बच्चा हेलमेट की जरूरत समझता है, उसी तरह से वाहन चालक भी हेलमेट की अहमियत समझे.