इंदौर में सफाई मित्रों का अनोखा सम्मान, मंच पर बैठाया, अतिथियों ने उतारी आरती
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। देवी अहिल्या की नगरी में सामाजिक समरसता और उत्सव प्रेम के नए-नए रंग देखने को मिलते हैं. बुधवार को पश्चिम क्षेत्र में सफाई मित्रों का सम्मान इस आत्मीयता के साथ किया गया कि अतिथियों ने सफाई मित्रों को मंच पर बैठाया और उनकी आरती उतारी. खुले दिल से तारीफ भी की. साथ ही समरसता भोज को डिस्पोजल मुक्त कार्यक्रम बनाकर 'प्लास्टिक मुक्त' जागरूकता का एक बेहतर उदाहरण देने का प्रयास किया गया. बुधवार को पश्चिम क्षेत्र स्थित नरसिंह वाटिका में इंदौर सेवा ट्रस्ट और नगर निगम के सहयोग से सफाई मित्रों के सम्मान एवं समरसता भोज का आयोजन किया गया. आयोजक इंदौर सेवा ट्रस्ट के संरक्षक पंडित योगेंद्र महंत और पार्षद संध्या यादव ने बताया कि इंदौर में स्वच्छता को सिरमोर बनाने का श्रेय सफाई मित्रों को जाता है. इसलिए प्रशंसा के साथ आत्मीय भाव से समरसता भोज का आयोजन किया गया. (Indore plastic free campaign) (indore news) (safai mitra honored in indore) (samrasta bhoj celebration for safai mitra)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST