होलकर कॉलेज की बिल्डिंग से फिसला इंजीनियर का पैर, टेबल पर सिर के बल गिरने से मौत, Video - इंदौर में सिविल इंजीनियर की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। होलकर कॉलेज परिसर में मंगलवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरने से एक सिविल इंजीनियर की मौत हो गई थी अब इस हादसे का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है. होलकर साइंस कॉलेज की लाइब्रेरी में हुए इस हादसे के CCTV फुटेज में इंजीनियर मनीष झरने गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. सिविल इंजीनियर मनीष झरने निर्माणधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर काम देख रहे थे इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वो नीचे गिर गए. नीचे गिरते ही इंजीनियर का सिर टेबल से टकरा गया, जिससे मुंह और नाक से खून बहने लगा. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 31 साल के इंजीनियर मनीष झरने का घर खंडवा रोड पर है पिता जूते की दुकान चलाते हैं. उनकी ढाई साल की एक बेटी हैऔर छः साल का एक बेटा है. इस हादसे से पूरा घर सदमें में है. इस मामले को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया ने बताया, "होलकर कॉलेज परिसर में नई बिल्डिंग बन रही है, जहां काम को निरीक्षण करते समय सिविल इंजीनियर गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.