राह चलते मोबाइल लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार, कई मोबाइल जब्त - Indore crime news
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक दुकानदार भी शामिल है. मामले को लेकर विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर का कहना है कि पिछले दिनों एक युवती ने थाने में मोबाइल लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि राह चलते एक्टिवा सवार 3 बदमाश मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे. शिकायत के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों के पास से कुल 17 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी मोबाइल लूटकर एक दुकान में देते थे. यहां दुकानदार लॉक तोड़कर आईएमईआई नंबर बदल देता था. इसके बाद महंगी कीमत में बेच देता था. फिलहाल पुलिस बदमाशों को रिमांड पर लेकर शहर में हुई अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को पकड़ा जा सकता है.