Indore Crime News: गोली चलाने वाले बदमाश को पुलिस ने पकड़ा, पेट्रोल पंप कर्मचारियों के पैर पकड़ कर मांगी माफी - firing at petrol pump in indore
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 24, 2023, 8:27 AM IST
|Updated : Aug 24, 2023, 9:02 AM IST
इंदौर। पिछले दिनों एरोड्रम थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाश ने पेट्रोल डालने के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर पिस्टल से फायर करने की घटना को अंजाम दिया था. अतः पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जब उसे पेट्रोल पंप पर तफ्तीश करने के लिए लाया गया तो वह कर्मचारियों के पैर पड़कर माफी मांगने लगा. बता दें कि प्रवीण पुताई अपने एक साथी के साथ गाड़ी में पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचा था. ₹3100 देने की बात को लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर पिस्टल से फायर कर दिया था. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कर्मचारियों ने पूरे मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए गई तो वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान उसकी गाड़ी फिसल गई और वह जमीन पर गिर गया, जिसके कारण उसके शरीर पर कई जगहों पर चोट लग गई. तफ्तीश करने के लिए पुलिस आरोपी को लेकर पेट्रोल पंप पर लेकर पहुंची तो वहां कर्मचारियों को देखकर ही उनके पैर पढ़कर उनसे माफी की गुहार लगाने लगाा. डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि ''पेट्रोल पंप कर्मचारियों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा है. आने वाले दिनों में आरोपी के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.''