इंदौर में भारत की जीत का जश्न मनाने पहुंचे युवक लगा रहे थे अभद्र नारे, महिला पुलिसकर्मी ने जमकर पीटा - इंदौर में गाली गलौज करते युवक
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। राजवाड़े पर जीत का जश्न मनाने पहुंचे मनचलों की महिला पुलिसकर्मी ने जमकर पिटाई कर दी. भारत-पाकिस्तान का रविवार को मैच था, उसमें भारत ने रोमांचित जीत हासिल की है. जैसे ही भारत ने T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ऊपर जीत दर्ज की, उसके बाद इंदौर में भी क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाने की शुरुआत कर दी. हाथों में तिरंगा झंडा लेकर कई युवक इंदौर के राजवाड़ा पर पहुंचे, लेकिन इसी दौरान कुछ युवक अभद्र नारे लगाने लगे थे. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो वह नहीं माने और महिला पुलिसकर्मी से ही हुज्जत करने लगे. इसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी ने जमकर युवक की पिटाई कर दी. (Indore mahila police beat youth) (youth shouting abusive slogan in Indore) (India victory celebration in Indore)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST