Indore Zoo में आए नए मेहमान, शेरनी सुंदरी ने 3 शावकों को दिया जन्म, शेरों के कुनबे में हुई वृद्धि - शेरनी सुंदरी ने 3 शावकों को दिया जन्म
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (kamla Nehru Prani Sangrahalay) से एक बार फिर खुशखबरी आई है. शेरनी सुंदरी ने 3 नन्हे शावकों (Lioness Sundari gave birth to 3 cubs) को जन्म दिया है. जू प्रबंधन के अनुसार सोमवार सुबह तीन शावकों को जन्म दिया है और तीनों शावक स्वस्थ हैं. शावकों के जन्म के साथ ही शेरों के कुनबे में वृद्धि हुई है, इनकी संख्या बढ़कर 15 हो गई है. प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार मां सुंदरी पूरे समय बच्चों के पास ही बनी हुईं है. प्राणी संग्रहालय में नन्हे शावकों के जन्म को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि ''यह एक अच्छी उपलब्धि है और सुखद समाचार है. जू प्रबंधन द्वारा यहां मौजूद जानवरों के लिए एक अच्छा माहौल निर्मित किया गया है, जिसका नतीजा है कि यहां लगातार जानवरों की अच्छी ब्रीडिंग सामने आ रही है. इसी के चलते इन दुर्लभ प्रजाति के जानवरों के कुनबे में वृद्धि हो रही है''. जू प्रबंधन के अनुसार ये दूसरा मौका है जब शेरनी सुंदरी ने शावकों को जन्म दिया है इससे पहले सुंदरी ने दो शावकों को जन्म दिया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST