इंदौर के कमला नेहरू जू में सैलानियों के लिए 2 सीटर साइकिल सुविधा शुरू, जानें कितना होगा किराया - इंदौर के कमला नेहरू जू में साइकिल सुविधा
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय प्रबंधन ने सैलानियों के लिए नई सुविधा शुरू की है. इसमें सैलानी पूरा जू साइकिल से घूम सकते है. यह साइकिल 2 सीटर साइकिल है जिस पर 2 लोग एक साथ बैठकर सवारी कर सकेंगे. (Indore Kamala Nehru Zoo) संग्रहालय के मेन गेट के पास यह सुविधा शुरू की गई है. साइकिल का किराया ₹1 प्रति मिनट रखा गया है वही प्रबंधन का कहना है कि आने वाले दिनों में सैलानियों के रुझान के आधार पर इसकी संख्या में वृद्धि की जा सकेगी. पूर्व में यहां सैलानियों के लिए जहां बैटरी चलित कार का शुभारंभ किया गया था. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय करीब 53 एकड़ जमीन पर फैला है यहां 650 से अधिक प्रजाति के वन्य प्राणी मौजूद हैं. जिनमें कई दुर्लभ प्रजाति के जानवर और पक्षी शामिल हैं. मुख्य तौर पर यहां शेर बाघ, सफेद शेर, हाथी, सांप घर और पक्षी विहार मुख्य हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST