री-फीलिंग के दौरान गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट, दुकानदार और एक कर्मचारी आया चपेट में, धमाकों से दहला इलाका - इंदौर में सिलेंडर फटने से दो घायल
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 9, 2023, 6:41 AM IST
इंदौर। शिप्रा थाना क्षेत्र में गैस टंकिया फटने के कारण दुकान मालिक और कर्मचारी आगजनी की घटना के शिकार हुए हैं. फिलहाल पूरी ही घटना में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, शिप्रा थाना क्षेत्र में गायत्री बर्तन केंद्र और एचपी गैस के डिस्ट्रीब्यूटर के यहां अचानक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. देखते ही देखते अन्य सिलेंडरों में भी ब्लास्ट होने लगे. जिसके चलते दुकान मालिक और कर्मचारी आगजनी के शिकार हो गए. जैसे ही आसपास के लोगों ने इस घटनाक्रम को देखा उन्होंने दमकल विभाग को पूरे मामले की सूचना दी. इसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू पाया. फिलहाल अचानक से हुए घटनाक्रम के कारण पूरी दुकान जलकर खाक हो गई है. बताया जा रहा है कि एक गैस सिलेंडर की री-फीलिंग की जा रही थी, उसी समय यह ब्लास्ट हुआ है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. Indore Gas Cylinder Blast