शराबी महिला गैंग के कब्जे में इंदौर का यह बस स्टैंड, डरे सहमे से रहते हैं यात्री Video Viral - इंदौर में नशे में धुत महिला गैंग का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। गंगवाल बस स्टैंड से कुछ महिलाओं का वीडियो वायरल हो रहा है, जो शराब पीकर यात्रियों को परेशान करती है. बस स्टैंड पर 5 से 6 महिलाएं बस संचालकों और यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं. महिला गैंग शराब पीकर कभी डंडे से यात्रियों को धमकाती दिखाई दे रही है, तो कभी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गुंडागर्दी करती हैं. महिलाओं का गैंग शराब पीकर बस स्टैंड में ही रात गुजारता है. महिलाओं की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. प्रशासन इन महिलाओं को जल्द ही वहां से हटाने की कार्रवाई करेगा indore bus stand alcoholic women rucks, indore drunk women gang video viral, indore women drunk video
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST