Indore Crime News: बाल कटवाने आई 7 साल की बच्ची के साथ सैलून संचालक ने की छेड़छाड़, केस दर्ज - 7 year old girl molested in Indore
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में सैलून संचालक ने एक 7 साल की बच्ची के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ की. बच्ची के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार, लसूड़िया थाना क्षेत्र के देवास नाका में मौजूद सैलून संचालक की दुकान पर 7 साल की बच्ची बाल कटवाने के लिए आई थी. इस दौरान संचालक बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करने लगा. घटना की जानकारी बच्ची ने आकर परिजनों को बताई. इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पास्को एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया है. पुलिस बारीकी से मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने की बात कही है.