Indore Crime News : पेट्रोल पंप पर लूट की तैयारी में बैठे सलमान के साथ ही गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार, हथियार व अन्य सामान जब्त - सलामन गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 9, 2023, 10:10 AM IST
इंदौर। डकैती की साजिश रचने वाले सलमान को गैंग के 3 सदस्यों के साथ हथियार समेत गिरफ्तार किया गया है. ये बदमाश पेट्रोल पंप पर लूट की तैयारी कर रहे थे. इंदौर के डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्र के अंगारा मैदान समा नर्सरी के पीछे सलमान अपने अन्य सदस्य साबिर खान, बबलू चौहान, अप्पू गोयल सहित एक अन्य के साथ डकैती की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने दबिश देकर 4 बदमाशो को पकड़ा है. एक बदमाश फरार हो गया. इनके पास से धारदार हथियार, मिर्ची पाउडर, सहित अन्य सामान जब्त किया गया है. बदमाशों से पूछताछ में 25 मोबाइल फोन, दो पहिया वाहन जब्त किए गए हैं. अब पुलिस बदमाशों के पुराने आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है.