राहुल गांधी और कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार VIDEO - राहुल गांधी कमलनाथ को धमकी भरा पत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा के तहत इंदौर आने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और कमलनाथ को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले संदिग्ध को नागदा से हिरासत में लिया गया है, नागदा पुलिस ने इसकी सूचना इंदौर क्राइम ब्रांच को दी है. आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्र में परिचितों के नाम लिखे थे(MP bharat jodo yatra threatening accused arrest). आरोपी पूर्व में भी एक विधायक को धमका चुका है, जिस मिठाई दुकान पर आरोपी ने पत्र भेजा उसका डिब्बा गुरुद्वारा के लंगर में देख लिया था. आरोपी ने 16 नवंबर को गुजराती स्वीट्स पर धमकी भरा पत्र भेजा था, पत्र में इंदौर में बम धमाके और राहुल गांधी, कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, परिवार कांग्रेस समर्थक था, लेकिन बाद में उसकी मानसिकता बदल गई, जिस खालसा चौक में कमलनाथ का विरोध हुआ उस दिन भी वह वहां मौजूद था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST