इंदौर में आधी रात बीच सड़क पर युवकों ने मचाया बवाल, गाली-गलौज और जमकर चले लात-घूसे - इंदौर क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल माडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक दूसरे को जमकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल इंदौर में देर रात दो पक्षों में गाड़ी टकराने की बात को लेकर विवाद हो गया, इसके बाद दोनों ही पक्ष आपस में विवाद करने लगे और बात हाथापाई तक पहुंच गई. इस दौरान दोनों ही पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों ही पक्ष मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक युवती भी बीच-बचाव करते हुए नजर आ रही है और लड़ाई में गाली-गलौज भी की जा रही है. घटना के सामने आने के बाद किसी भी पक्ष ने किसी तरह की कोई शिकायत लेकर थाने पर नहीं पहुंचे हैं. इंदौर में जब से नाइट कल्चर की शुरुआत हुई है विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के देर रात मारपीट के वीडियो कई बार सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं.