Indore Crime News: ब्राउन शुगर को ठिकाने लगाने की फिराक में घूम रहे थे तस्कर, तभी आ गई पुलिस - brown sugar smuggling in indore
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। क्राइम ब्रांच एवं बाणगंगा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच एवं बाणगंगा पुलिस को सूचना मिली कि 2 आरोपी देवेंद्र एवं राहुल क्षेत्र में बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिए आ रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित किया और जब उनकी तलाशी ली तो उसके पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है. उसकी कीमत तकरीबन लाखों रुपए आंकी जा रही है. संभावनाएं जताई जा रही है कि आरोपी राजस्थान के आसपास के क्षेत्रों से मादक पदार्थ लाकर इंदौर के पब एवं अन्य जगहों पर सप्लाई कर रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में कुछ और बड़े खुलासे आने वाले दिनों में हो सकते हैं.