चेन लूट के आरोपी गिरफ्तार, जन्मदिन मनाने के लिए दिया था वारदात को अंजाम - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर जन्मदिन मनाने वाले दो आरोपियों को जूनी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से लूट का माल भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, जूनी व राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी यश ठाकुर और हितेश सोनी को जूनी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास जन्मदिन मनाने के लिए पैसे नहीं थे. अपने जन्मदिन मनाने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से बारीकी से पूछताछ में जुटी है. पुलिस दोनों आरोपियों के पूर्व के भी रिकॉर्ड खगालने में जुटी हुई है. पुलिस का मानना है पूछताछ के बाद और भी चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा हो सकता है.