Indore Crime Branch Action: उमरिया पुलिस की गिरफ्त से फरार आरक्षक इंदौर में पकड़ाया, लूट की वारदात का आरोप - Constable looted in Umaria
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने उमरिया पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे एक आरक्षक को गिरफ्तार किया है (Indore Crime Branch Action). बता दें कि फरार आरक्षक पर उमरिया पुलिस ने 3000 का इनाम भी घोषित किया था. इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि फरार आरक्षक इंदौर में किसी काम से आया है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि ''आरोपी पुष्पेंद्र सिंह बरकडे निवासी शहडोल जो कि लंबे समय से उमरिया में आरक्षक के पद पर पदस्थ था, लेकिन विभागीय शिकायत होने के बाद उसे विभाग द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था. आरोपी ने उमरिया के एक व्यापारी पर पिस्टल तानकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. उमरिया पुलिस जानकारी लगी कि आरोपी किसी काम से इंदौर आया हुआ है, इसके बाद उमरिया पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच से संपर्क साधा और आरक्षक की सभी जानकारी प्रदान की. इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक टीम गठित करते हुए फरार आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया''. उमरिया पुलिस इंदौर आकर आरोपी को अपने साथ ले गई.